पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया से लेकर राष्ट्रीय न्यूज चैनलों तक में सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन की प्रेम कहानी खासा सुर्खियों में है और Seema Haider से जुड़ी खबरें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल सीमा हैदर एक पाकिस्तानी है जो एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म के जरिये उत्तर प्रदेश निवासी सचिन के संपर्क में आयी, इसके बाद दोनों में प्यार हुआ और मई 2023 में सीमा अपने चार बच्चों को लेकर अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत चली आई।
इसके बाद से ही वे मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं, कभी उनके पाकिस्तानी जासूस होने की खबरें मीडिया में आती हैं तो कभी कुछ और इसी बीच सीमा हैदर से जुड़ी एक और बड़ी खबर मीडिया में छाई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्हें अगले साल होने वाले लोक सभा चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जा सकता है।
क्या है दावे की सच्चाई?
सोशल मीडिया में मिल रही पॉपुलेरिटी के चलते कई लोग इस सीमा हैदर को अगले साल होने वाले चुनावों में टिकट मिलने के इस दावे को सच मान बैठे हैं, लेकिन आपको बता दें सोशल मीडिया में चल रहा यह दावा बिल्कुल बेबुनियाद और फर्जी है। आपको बताते चलें कि, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री रामदास आठवले ने मीडिया से बात करते हुए सपस्थ किया है कि, उनकी पार्टी Seema Haider को किसी भी चुनाव में टिकट नहीं देने जा रही है।
आगे बोलते हुए श्री रामदास आठवले ने कहा कि, सीमा हैदर को पार्टी में शामिल करने का भी सवाल पैदा नहीं होता ऐसे में उन्हें चुनाव का टिकट देने के बजाए वे पाकिस्तान वापस भेजने का टिकट अवश्य देंगे। दरअसल यह पूरा मामला रिपब्लिकन पार्टी के प्रवक्ता तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशोर मासूम के एक बयान से सामने आया जिसमें उन्होंने सीमा हैदर को उत्तर प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष बनाने की बात कही।
रिपब्लिकन पार्टी के प्रवक्ता किशोर मासूम ने अपने बयान में बताया कि अगर Seema Haider जाँच में निर्दोष पाई जाती हैं और उन्हें भारत की नागरिकता मिल जाती है तो उन्हें पार्टी में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है, पार्टी प्रवक्ता के इसी बयान के बाद से सोशल मीडिया में उन्हें पार्टी की ओर से टिकट देने की बातें सामने आई।
पार्टी प्रवक्ता के बयान पर बोलते हुए पार्टी अध्यक्ष रामदास आठवले ने बताया कि, किशोर मासूम ने बिना उनसे पूछे इस प्रकार का बयान दिया है जिसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है, उनके अनुसार सचिन मीना और उनकी पार्टी के प्रवक्ता किशोर मासूम मुंबई में एक ही इलाके में रहते हैं। बता दें कि, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया देश में सत्ताधारी NDA की सहयोगी पार्टी है और श्री रामदास आठवले राज्यसभा सांसद और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री के पद पर हैं।
कौन है सीमा हैदर और क्या है मामला?
बीते कई दिनों से मीडिया में सीमा हैदर और सचिन मीना ये दो नाम सबकी जुबान पर हैं, लेकिन ये दोनों कौन हैं और क्या है पूरा मामला? आपको बता दें सीमा हैदर (Seema Haider) एक पाकिस्तानी महिला हैं जो ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म PUBG के माध्यम से ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन मीना (Sachin Meena) के संपर्क में आयी।
ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते दोनों के बीच कारीबियाँ बढ़ती गई और प्यार हो गया मामला यहाँ तक पहुँच गया कि, सीमा हैदर अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर को अवैध तरीके से पार कर अपने चार बच्चों के साथ अपना मुल्क छोड़ भारत चली आई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीमा हैदर पाकिस्तान से पहले दुबई गई फिर वहाँ से नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई।
बताया जा रहा है कि, साल 2023 की शरुआत में दोनों ने नेपाल के ही प्रसिद्ध मंदिर पशुपतिनाथ में एक दूसरे से शादी कर ली थी यहाँ ये दोनों कुछ दिनों तक एक होटल में रुके और इसके बाद दोनों अपने अपने मुल्क लौट गए, दूसरी बार सीमा अपने बच्चों को अपने साथ लायी और स्थायी रूप से सचिन के साथ रहने के इरादे से भारत आ गई।
सीमा हैदर पर चल रही है जाँच
Seema Haider भले ही अभी सोशल मीडिया में एक अच्छी वक्ता या किसी भी कारणों से सुर्खियों में हो किन्तु देश की जाँच एजेंसियां उनके बैकग्राउंड को खंगालने में लगी हैं, चूँकि वे अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई हैं और एक पाकिस्तानी नागरिक हैं अतः यह देश को किसी मुसीबत में डालने का सबब भी बन सकता है।
अभी Seema Haider विभिन्न जाँच एजेंसियों के रडार पर हैं यदि उन्हें क्लीन चिट मिलती हैं तो उसके बाद ही उनकी नागरिकता पर किसी प्रकार का कोई निर्णय भारत सरकार द्वारा लिया जा सकता है। बताते चलें कि, सीमा हैदर की शादी पाकिस्तान के गुलाम हैदर से हुई थी और उनके वर्तमान में चार बच्चे भी हैं जिनमें 3 बेटे और एक बेटी शामिल है। बीते दिनों उनके पति गुलान हैदर का भी एक वीडियो सोशल मीडिया में खासा वायरल हो रहा था जिसमें वे भारत सरकार से सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने की गुहार लगाते हुए देखे जा सकते हैं।