जीवन यापन के लिए हम सभी को धन की आवश्यकता होती है और सभी लोग जीवनभर किसी न किसी तरीके से इसे अर्जित करने की कवायद में लगे रहते हैं। धन के द्वारा ही कोई व्यक्ति एक बेहतरीन जीवन जी सकता है यही कारण है कि दुनियाँ में लोग धन कमाने के गलत तथा गैरकानूनी तरीकों का इस्तेमाल करने से भी नहीं हिचकिचाते, बहरहाल आज हम आपको धन अर्जित करने के किसी एक तरीके के बारे में नहीं बताने जा रहे हैं बल्कि ऐसा अपाय बताने जा रहे हैं जिसे करने पर धन कमाने के नए-नए तरीके खुद आप तक चल कर आएंगे।
आपको ज्ञात होगा सनातन धर्म में माँ लक्ष्मी को धन एवं वैभव की देवी माना गया है और हर कोई धन-धान्य में वृद्धि अथवा बरकत के लिए माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करता है। ऐसा माना जाता है कि, अगर किसी भी व्यक्ति पर माँ लक्ष्मी की कृपा हो जाती है तो उस व्यक्ति के जीवन में खुशियाँ, धन-धान्य, वैभव तथा कामयाबी खुद-ब-खुद आने लगती है। इसलिए हर कोई व्यक्ति माँ लक्ष्मी की कृपा पाने को आतुर रहता है।
यह भी पढ़ें :
- JIO Mobile Tower Kaise Lagaye: अपनी खाली जमीन पर JIO का टावर कैसे लगायें? जानें 2023 में मोबाइल टावर लगवाने की पूरी जानकारी
- Dark Matter & Dark Energy In Hindi: डार्क मैटर तथा डार्क एनर्जी क्या हैं, यहाँ जानें इनसे जुड़ी पूरी जानकारी
- Mobile Se Khatauni Kaise Nikale: भूलेख खसरा खतौनी मोबाइल से निकालें सिर्फ 1 मिनट में
- CSC क्या है और CSC Registration कैसे करें? जानें 2023 में CSC Registration करने का Step-By-Step तरीका
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नए लेख में जहाँ आज हम धर्म से जुड़े एक महत्वपूर्ण विषय “माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय” पर चर्चा करने जा रहे हैं। आज के इस लेख में हम 10 ऐसे आसान उपायों की चर्चा करने जा रहे हैं, जिनके बारे में शास्त्रों तथा पुराणों में मान्यता है कि, इन्हें नियमित करने वाले व्यक्ति पर माँ लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहती हैं और अपनी कृपा दृष्टि ऐसे व्यक्ति पर सदैव बनाए रखती हैं।
पौराणिक कथाओं के अनुसार देवी लक्ष्मी को धन तथा समृद्धि की देवी और भगवान विष्णु की अर्धांगिनी कहा जाता है। यूं तो धन की देवी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कई उपाय है जिनका उल्लेख हिन्दू ग्रंथों में मिलता है किन्तु हमने आज के इस लेख में कुछ ऐसे आसान उपायों को बताया है जिनको किसी भी व्यक्ति द्वारा आसानी से किया जा सकता है तथा जिन्हें अपनाकर आप भी देवी लक्ष्मी की कृपा पा सकते है।
#1 नियमित सरसों का दीपक जलायें
माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के 10 उपाय में से पहला उपाय बेहद ही सरल है और हम मे से अधिकांश लोग इसे रोज करते भी हैं, हम बात कर रहे हैं सरसों के दीपक को जलाने की, माँ लक्ष्मी की आराधना करने की बात हो तो सरसों के दीपक का प्रयोग बहुत ही लाभकारी माना जाता है। रोजाना शाम को घर के द्वार में सरसों का दीपक जलाने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती है। सरसों का दीपक जलाने से घर के आस-पास सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह में भी वृद्धि होती है, जो माँ लक्ष्मी के आने का संकेत होती है, अतः रोजाना शाम को सूर्य अस्त के बाद सरसों का दीपक जलायें।
#2 रोज करें माँ लक्ष्मी की पूजा-अर्चना
सनातन धर्म में माँ लक्ष्मी का बहुत अधिक महत्व है, माँ लक्ष्मी ही धन-धान्य, वैभव तथा समृद्धि की देवी मानी जाती है अतः ऐसे घर में जहाँ माँ लक्ष्मी की पूजा-अर्चना विशेष रूप से करी जाती है वहाँ कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती और ऐसे घर-परिवार में हमेशा समृद्धि का वास रहता है, इसलिए यदि आप भी वैभवशाली बनना चाहते हैं तो प्रतिदिन देवी लक्ष्मी का पूजन अवश्य करें।
गौरतलब है कि, हर किसी को एक बेहतर जीवन यापन के लिए धन और वैभव की आवश्यकता होती है किन्तु अधिक मेहनत करने के बाद भी सभी को धन नसीब नहीं होता है। क्योकि कुछ लोग अपने जीवन में मेहनत तो बहुत करते है किन्तु देवी लक्ष्मी की आराधना करना भूल जाते है इसलिए धन और वैभव की चाह रखने वाले लोगो को प्रतिदिन देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए।
#3 सफेद वस्तुओं का करें दान
हिन्दू मान्यताओं, पौराणिक ग्रंथों के अनुसार दान को बहुत अच्छा एवं शुभ माना गया है, माना जाता है कि, आप जितना दान करोगे उतना ही माँ लक्ष्मी आपको देगी। श्वेत दान भी इसी प्रकार का एक दान है यह माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के 10 आसान उपाय में से एक है। शुक्रवार के दिन किसी भी गरीब को सफ़ेद वस्तु जैसे चावल, आटा, सफेद लड्डू, घी, सफेद वस्त्र या गरीबों के जरूरत की कोई भी सफेद वस्तु दान करने से देवी लक्ष्मी अत्यधिक प्रसन्न होती है और आपके घर में धन और वैभव आने लगता है।
#4 शुक्रवार को करें उपवास
माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप शुक्रवार को व्रत या उपवास भी कर सकते हैं। शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी की पूजा अर्चना के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है इसलिए इसदिन माँ लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए व्रत अवश्य रखें। याद रहे व्रत के नियमों का पालन अच्छे से करें, शुक्रवार व्रत में आप फलों का सेवन कर सकते है। इस दिन सुबह नित्यकलापों से मुक्त होकर स्नान आदि करके देवी लक्ष्मी के मंदिर का गंगा जल से शुद्धिकरण करें फिर माँ के सामने घी का दीप जलाकर माँ की आरती और आराधना करें ऐसा करने से देवी लक्ष्मी बहुत जल्दी प्रसन्न होती है।
#5 हमेशा दूसरों की सहायता करें
यदि आपका मन सच्चा है और आप सदा दूसरों की सहायता करते है तो माँ लक्ष्मी की कृपा आपको बहुत आसानी से प्राप्त हो सकती है इसलिए सदैव अपने से गरीबों और जरूरतमन्दों की सहायता करें। यदि आप देवी लक्ष्मी का व्रत रखते है तो कई किस्सों में आपने सुना ही होगा की कुछ लोग गरीबों और जरूरतमन्दों की सहायता इस प्रकार करते है की अपना सब कुछ समर्पण कर देते है तब ऐसे में कुछ देवी लक्ष्मी उनको दर्शन देती है और जो कुछ भी उन्होंने दान किया है उससे कई गुना अधिक देवी लक्ष्मी उनको देती है।
#6 कन्याओं को भोग लगाएं
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार विभिन्न हिन्दू देवियों जैसे माँ लक्ष्मी, माँ दुर्गा, माता पार्वती, माँ काली द्वारा कन्याओं के रूप में प्रकट होने, भक्तों को दर्शन देने की अनेकों अनेक कथाएं प्रचलित हैं इसलिए पुराणों के अनुसार कन्याओं को देवी माँ का रूप कहा जाता है यही कारण है कि, नवरात्रों में माँ दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रों के समापन पर प्रत्येक घर में कन्या भोज कराया जाता है अतः आप भी माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए किसी विशेष मौके पर कन्या भोज का आयोजन कर सकते हैं।
इसके साथ ही यदि आप देवी लक्ष्मी का व्रत रखते हैं तो व्रत के समापन के बाद कन्या भोज कराकर ही व्रत समाप्त करें। बिना कन्या भोज कराये देवी लक्ष्मी का व्रत अपूर्ण माना जाता है, कहा जाता है कि, कन्या भोज के समय यदि आपने अपनी कन्याओं को प्रसन्न कर लिया तो मानो की देवी लक्ष्मी को आपने प्रसन्न कर लिया।
#7 घर में जलाएं लोबान
कहा जाता है माँ लक्ष्मी को लोबान की सुगंध बहुत ही प्रिय है। इसलिए यदि आप भी माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो सप्ताह में एक बार या फिर महीने में कम से कम दो-तीन बार लोबान को घर में अवश्य जलाएं, जब इससे धुँआ निकलने लगे तो पूरे घर में इसे घुमायें। ऐसे घर में जहाँ लोबान की सुगंध मौजूद हो देवी लक्ष्मी खिंची चली आती हैं और सदैव अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखती हैं।
इसके साथ ही इसकी सुगंध से घर तथा इसके आस-पास की सारी नकारात्मक ऊर्जा भी समाप्त हो जाती है, घर के सदस्यों का काम-काज में मन लगता है और घर में शांति एवं समृद्धि का वातावरण बनता है। आप में से जिन लोगों को नहीं पता उनकी जानकारी के लिए बता दें लोबान एक विशेष प्रकार के पेड़ की गोंद होती है जो सुगंधित होती है, इसका उपयोग अगरबत्ती और इत्र आदि में होता है।
#8 अपने घर को साफ सुथरा रखें
ऐसे घर जहाँ साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है वहाँ माँ लक्ष्मी के प्रकट होने की अधिक संभावनाएं होती हैं, आपको बता दें कि माँ लक्ष्मी के प्रकट होने से हमारा आशय ऐसे घरों में सुख समृद्धि, धन-धान्य के होने से है। चूँकि देवी लक्ष्मी सदैव एक स्वच्छ वातावरण में वास करती हैं इसलिए यदि आप भी धन और वैभव की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते है तो सर्वप्रथम अपने घर को अच्छी प्रकार से साफ़ करे। अपने घर तथा पूजा के स्थान की नियमित रूप से सफाई करें तथा प्रतिदिन पूजा से पहले माँ लक्ष्मी की मूर्तियों को स्नान भी करवाएं।
#9 सुहाग का दान करें
पौराणिक कथाओं के अनुसार देवी लक्ष्मी को सुहागनों का प्रतीक भी माना जाता है इसलिए गुरुवार के दिन सुहाग की सोलह वस्तुएँ किसी सुहागन महिला को दान स्वरूप दें। इससे आपके घर धन आने के योग बनेगे और माँ लक्ष्मी की कृपा भी आप पर बरसेगी। एक बात याद रहे सुहाग की सोलह वस्तुएँ किसी ऐसी महिला को दान करे जिनका वो सही उपयोग करें उन्हें फेंके नहीं।
#10 इन मंत्रों का जप करें
माँ लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए नीचे दिए गए मंत्रों का जाप करें।
ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एहोंही सर्व सौभाग्यं देहि में स्वाहा।
ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नमः।
ये दो मंत्र धन की देवी लक्ष्मी के महामन्त्रों में शामिल हैं। यदि आप इस दो महामन्त्रों में से किसी एक का भी नियमित जाप करते है तो आप अपने जीवन में जो चाहें प्राप्त कर सकते है। इस दोनों मन्त्रों के जाप से देवी लक्ष्मी खुश हो जाती है जिससे आपके घर में धन और वैभव की वर्षा होने लगती है।
उम्मीद है दोस्तों धर्म-कर्म से जुड़ा हमारा ये लेख आपको पसंद आया होगा जिसमें हमनें आज धन की देवी माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के 10 उपायों के बारे में बताया है। आप अपने सुझाव एवं लेख से जुड़े कोई भी प्रश्न हमें कमेन्ट के माध्यम से भेज सकते हैं। यदि आप विज्ञान, टेक्नॉलजी, फाइनेंस, राजनीति, धर्म-कर्म जैसे विषयों से ज्ञानवर्धक जानकारी पाना चाहते हैं तो हमें फॉलो करें।