बीते कुछ महीनों से टमाटर की बढ़ती कीमतों ने लोगों खासकर ग्रहणियों को खूब परेशान किया है, देश के कई शहरों में टमाटर की कीमतें 300 रुपये किलो तक पहुँच चुकी हैं, लेकिन अब केंद्र सरकार ने टमाटर की बढ़ती कीमतों से आम लोगों को कुछ हद तक राहत देने का फैसला लिया है इससे पहले भी सरकार ने टमाटर की कीमतें के संबंध में ऐसा ही एक फैसला लिया था जिसके तहत आम लोगों को 90 रुपये किलो की दर से टमाटर उपलब्ध कराए जा रहे थे।
बता दें कि, केंद्र सरकार एक विशेष प्लान के तहत आम लोगों को अब सस्ती दरों में टमाटर उपलब्ध कराने जा रही है, सरकार के इस प्लान के तहत लोगों को 20 अगस्त 2023 से 40 रुपये प्रति किलो के भाव से टमाटर मिल सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार द्वारा सहकारी संस्था भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (NAFED) को सस्ती दरों में टमाटर उपलब्ध कराने का काम दिया गया है।
दूसरे राज्यों से होगी खरीद
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ऐसे राज्यों से टमाटर आयात कर दूसरे राज्यों में भेज रही है जहाँ इसकी कीमतें फिलहाल स्थिर हैं ऐसे राज्यों में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक आदि शामिल हैं जहाँ से टमाटर दिल्ली समेत अन्य कम आपूर्ति वाले राज्यों को भेजा जा रहा है और सस्ती दरों में उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे पहले सरकार सहकारी सस्थाओं के माध्यम से 90 रुपये किलो की दर से टमाटर बेच रही थी जबकि बाद में इस कीमत को घटा कर 50 रुपये किलो कर दिया गया था लेकिन अब सरकार के हालिया फैसले के अनुसार कल से टमाटर 10 रुपये और सस्ते यानी 40 रुपये किलो की दर से मिलंगे।
यह भी पढ़ें :
- Mobile Se Khatauni Kaise Nikale: भूलेख खसरा खतौनी मोबाइल से निकालें सिर्फ 1 मिनट में
- UMANG App Full Form: UMANG एप क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? जानें UMANG APP से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी
आंकड़ों की बात करें तो पिछले एक महीने में ही सहकारी संस्था भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (NAFED) द्वारा केंद्र सरकार के सेल प्लान के तहत सस्ती दरों में तकरीबन 15 लाख किलो से भी अधिक टमाटर आम लोगों को बेचा जा चुका है।
बता दें कि, NCCF तथा NAFED के द्वारा दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे राज्यों में सस्ती दरों में टमाटर बेच जा रहा है जिसके लिए ये सस्थाएं मोबाइल वैन का इस्तेमाल भी कर रही हैं। जानकारों का मानना है कि, आने वाले कुछ दिनों में टमाटर की कीमतों में देशभर में स्थिरता देखने को मिल सकती है, इस वर्ष बारिश तथा कम उत्पादन के चलते टमाटर की सप्लाई में भारी कमी आई जिससे इसकी कीमतों में इतनी वृद्धि देखने को मिल रही है।